Dhadkan Lyrics – Amavas :
Singers: Jubin Nautiyal, Palak Muchhal
Composer: Sanjeev-Darshan
Lyrics: Sandeep Nath
धड़कन लिरिक्स - Dhadkan Lyrics
साँस लेने से भी ज़्यादा
तुम ज़रूरी हो गये
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पुर हो गये (जे2)
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनो दिलों की
इक है तड़पन
साँस लेने से भी ज़्यादा
तुम ज़रूरी हो गये
जी रहे थे हम अधूरे
तुम से पुर हो गये
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनो दिलों की
इक है तड़पन
आँखें ये मेरी
जो बोलती हैं
धड़कन ये तेरी
वो टोलती है
जीने के सवालों में
यूँ प्यार का रंग भर ला
की लफ़्ज़ों से फिर कुछ भी
मुश्किल हो बयान करना
मेरी धड़कन
तेरी धड़कन
दोनो दिलों की
इक है तड़पन (जे2)