Singer: Papon
Music: Meet Bros
Lyrics: Kumaar
Video: Story Baba
मुझे कैसे पता ना चला लिरिक्स - Mujhe Kaise Pata Na Chala Lyrics
मेरे दिल में तेरी धड़कने थी
मुझको ना आई नज़र
तेरा इश्क़ मुझ में साँस ले रहा था
मुझको हुई ना खबर
मेरे अलावा जान गये सब
मुझपे तू किन्ना मर्दा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मैनउ प्यार कारदा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की मेरा ही इंतेज़ार कारदा आए
(जे2)
तेरे बाद तुझको हम ढूँढते हैं
राहों से तेरा पता पूछते हैं
मिलते है जो प्यार में आँसू
रब जाने क्यूँ नही सूखते हैं
दूरियाँ यह तेरी छ्छूने लगी तो
जीने से दिल मेरा दर्डा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मैनउ प्यार कारदा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की मेरा ही इंतेज़ार कारदा आए
हाथों में अब तेरा हाथ नही है
लगता लक़ीरें साथ नही हैं
तेरे बिना देखा है महसूस कर के
जीने में अब वो बात नही है
सामने तू है सामने मैं हूँ
फिर जाने कैसा परदा है
मुझे कैसे पता ना चला?
की तू मैनउ प्यार कारदा आए
मुझे कैसे पता ना चला?
की मेरा ही इंतेज़ार कारदा आए
मेरे अलावा जान गये सब
मुझपे तू किन्ना मर्दा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की तू मैनउ प्यार कारदा आए
मुझे कैसे पता ना चला
की मेरा ही इंतेज़ार कारदा आए